इटावा :- मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश के इटावा में चंबल पुल के रास्ते आने वाले बालू भरे अवैध वाहनों पर बढ़पुरा पुलिस ने एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में कसा शिकंजा| खबर तो यहां तक मिल रही है कि अवैध तरह से वाहनों का संचालन करने वालो ने पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए अपना रूट बदल लिया है ।
तीन दिन में बढ़पुरा पुलिस ने ओवरलोड,अवैध प्रपत्र के जरिये बालू भरे पकड़े गए 34 वाहन,
प्रति सीज वाहन से 80 हज़ार रुपये तक वसूला गया है जुर्माना
पुलिस के साथ साथ खनन विभाग और परिवहन विभाग भी व्यापक बना हुआ सक्रिय
संयुक्त रूप से तीनों विभागों का मंशा चंबल पुल से कोई भी अवैध ओवरलोड वाहन नहीं होने दिया जाएगा पास लेकिन किसी भी वैध वाहन को नही किया जायेगा परेशान
संयुक्त रूप से तीनों विभाग अवैध बालू भरे वाहनों पर शिकंजा कसने में हुए कामयाब
तीनों विभागों की मंशा अवैध काम करने वाले जाएंगे जेल और वाहनों को किया जाएगा सीज
बढ़पुरा के प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने साफ किया कि किसी भी वैध बालू भरे वाहन को रोका नही जायेगा लेकिन अवैध वाहन को छोड़ा नही जायेगा ।
एसएसपी आकाश तोमर ने उदी चौकी प्रभारी को खनन माफियाओं से मिली भगत रखने के आरोप में निलंबित कर स्पष्ट तौर पर यह संदेश पहले ही दे दिया है कि खनन से जुड़े हुए किसी को भी कोई रियायत नही मिलेगी चाहे वह पुलिस अमले से जुड़ा हुआ हो फिर कोई खनन से वास्ता रखने वाला ही क्यों ना हो।