इटावा – आज आई टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार कुल 13 पोसिटिव केस सामने आये है। ये सभी तहसील सदर क्षेत्र के है। रिपोर्ट के मुताबिक अशोक नगर, सराय अर्जुन, पुरबिया टोला,महेरा चुंगी फाटक, नगला खादर, कचौरा रोड,शांति कालोनी, बरही टोला, छिपैटी के कुल 13 लोग पॉजिटीव पाए गए। उपजिलाधिकारी सदर सिंद्धार्थ ने दी जानकारी।