इटावा – शहरी क्षेत्र में आज पाए गए 3 कोरोना पॉजिटीव। गांधी नगर, अर्जुन नगर और मड़ैया शिवनारायण में एक एक पॉजिटीव केस पाए गए। इसके साथ ही 4 केस आज निगेटिव पाए गए। अभी तक जनपद में कुल 97 केस निकले। जिसमे से 48 व्यक्ति ठीक हो चुके है और 48 अभी एक्टिव है और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।