इटावा के बच्चों ने स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक जीते..
इटावा: जहा विश्व मे Corona covid 19 Virus महामारी फैली और देश मे lockdown है उसको देखते हुए Shito-Ryu Ryu karate school of India ने SKSI U. P. Online Karate (kata) Championship 2020 दिनांक 7/06/2020 को Zoom App के द्वारा आयोजित की गई जिसमें उत्तर प्रदेश से खिलाडियों ने घर पर रहकर Zoom App के द्वारा लाइव प्रतियोगिता मे भाग लिया जिसमें इटावा से सीनियर महिला वर्ग मे संध्या सक्सेना ने स्वर्ण पदक जीता , एवं तनीसा वाजपेई ने रजत पदक जीता और 8 से 9 वर्ष वर्ग मे अतिक्ष राठौर ने रजत पदक जीता एवं धैर्य अग्रवाल ने 14 से 15 वर्ष मे कास्य पदक जीता ये सभी खिलाड़ी अपने कोच अनुज कश्यप 3 डिग्री ब्लैक बेल्ट ( जापान ) से प्रशिक्षण ले रहे हैं