भरथना कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत रमायन के मजरा नगला सराय में बीते दिन शनिवार को कहासुनी के बाद एक ही परिवार के लोग आपस मे लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर हमलावर हो गये जिसमे दोनो पक्षों के चार चार सहित कुल आठ परिजन लहूलुहान हो गये। घटना की सूचना पर पुलिस कंट्रोल से पहुँची पुलिस ने गम्भीर घायल एक को जिलाचिकित्सालय व अन्य सात घायलों को इलाज हेतु भरथना चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
आपको बतादें क्षेत्र के ग्राम सराय रमायन में शनिवार की दोपहर घर के दरवाजे पर बैठे सुरेंद्र कुमार चक व राज कुमार पुत्रगण बाबूराम के बीच मामूली कहासुनी को लेकर गाली गलौज लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से मारपीट हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल सुरेंद्र कुमार चक सैतालिस बर्ष व भाई राज कुमार चक के मध्य मामूली कहासुनी के बाद मारपीट में सुरेंद्र कुमार चक सहित उसकी पत्नी रामकांती पैतालीस बर्ष पुत्र सुमित चक अठारा बर्ष व पुत्री कुमारी अनीता बीस बर्ष घायल हो गये। जबकि परिवार का दूसरे पक्ष के संजीव कुमार चक चालीस बर्ष पुत्र सुरेश चंद्र चक सहित उसका चाचा राज कुमार चक बयालीस बर्ष भाई असित चक व अमित चक भी घायल हो गए। घटना की सूचना पर भरथना पुलिस ने मौके पर पहुँच घायलों को इलाज हेतु चिकित्सालय भर्ती कराया है।