इटावा: सबकी सलामती की प्रार्थना करते हुए आज पानकुँवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक कैलाश यादव ने अपने विध्यालय , मानिकपुर मोड़ से ग्वालियर बाईपास पर आज सपरिवार श्री सत्यनारायण कीं कथा एवं हवन का आयोजन किया । वर्तमान परिस्थितियों में सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए सीमित संख्या में लोगों सम्मिलित किया गया । इस अवसर पर कैलाश यादव ने बताया कि सभी देशवासी इस महामारी से लड़ रहे हैं ।ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी की सुरक्षा करें एवं सभी सुखी रहें।
विध्यालय के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि पूजन के पश्चात प्रवेश प्रारम्भ हैं। नवनिर्मित भवन सभी सुविधाओं से युक्त शिक्षण कार्य के लिए समर्पित है। इटावा नगर वासियों एवं क्षेत्र वासियों ने सदैव से विश्वास कर अपने नौनिहालों को शिक्षित करने की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी है। जिसे हमने पूर्ण निष्ठा और समर्पण से निभाया है। भविष्य में भी सभी के सहयोग की आकांक्षा करते हुए सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।