इटावा :औरैया जिले में कोरोना की दूसरी दस्तक शहरी इलाकों में जबरदस्त तरीके से हुयीं है। प्रशासन ने भी पूरे जोश के साथ चिन्हित इलाकों को सील कराया है। ताम- झाम के साथ बैरियर, पोस्टर और कड़ी सुरक्षा का इंतजाम भी किया गया, लेकिन सही मायनों में शहर के हॉट स्पॉट इलाकों में क्या चल रहा यह जानना भी जरूरी है। शुक्रवार को जब हिन्दुस्तान टीम ने इसकी हकीकत जानी तो कुछ ऐसे नज़ारे कैमरे में क़ैद हुए जिनकी हमें उम्मीद नहीं थी। खटखटा बाबा कॉलोनी, कबीरगंज, पक्काबाग कमला कॉलोनी, शाहकमर, साबितगंज, मुफ्तीटोला को पॉजटिव लोगों व उनके सम्पर्क में आये लोगों के कारण सील किया गया है।लेकिन इसके बावजूद कही लोग चहल कदमी कर रहे थे तो कही गाड़ियों की आवाजाही हो रही थी। कुछ जगह एक ओर कड़ा पहरा था तो दूसरी ओर से लोग बैरियर के पार जा रहे थे। नियम बनाने के बाद शायद इसके पालन को लेकर लोगों को अभी और जागरूक करने की बारी है।
शहर के साबितगंज में रोड पर दो तरफ से बैरियर लगाने के साथ बीच में भी दो बैरियर लगाये गए है। इस मुख्य सड़क पर बाजार और आबादी का इलाका है। लिहाजा नया शहर चौकी की ओर से लोग अंदर नहीं जा पा रहे। कुछ लोग बंद सड़क पर बिना मास्क के टहलते हुए नजर आ रहे थे। यहाँ बैरियर पर तैनात सिपाही ने लोगों को अंदर रहने का इशारा भी किया।